बाथरूम की दीवार गिरने से बालक की मौत - प्रेमसागर क्षेत्र में हुआ हादसा

Child dies after falling of bathroom wall - accident in Premsagar area
बाथरूम की दीवार गिरने से बालक की मौत - प्रेमसागर क्षेत्र में हुआ हादसा
बाथरूम की दीवार गिरने से बालक की मौत - प्रेमसागर क्षेत्र में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रेमसागर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बाबा टोला चौपड़ा कुआँ के पास बाथरूम की दीवार गिरने से उसमें दबकर 8 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार बालक शाम साढ़े 5 बजे के करीब बाथरूम में नहाने के लिए घुसा था उसी दौरान भरभराकर दीवार का छोटा सा हिस्सा टूटकर गिरा जिससे  बालक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। परिजन उसे इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। 
सूत्रों के अनुसार हादसे की सूचना पाकर विक्टोरिया अस्पताल पहुँचे चौकी इंचार्ज प्रभाकर चौहान को मुकेश चौधरी  ने बताया कि उनका बेटा निखिल चौधरी उम्र 8 वर्ष अपने घर की बाथरूम में नहा रहा था। उसी दौरान बाथरूम की दीवार का एक छोटा सा हिस्सा टूटकर निखिल के सिर पर गिर गया था। उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े और उसे घायलावस्था में इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजन सदमे में हैं, वही हादसे को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। 
साबुन निकालते समय हुआ हादसा - श्री चौहान ने बताया कि बाथरूम में नहाने गया बालक बाथरूम के अंदर दीवार के पास बने पिलर के ऊपर से साबुन निकाल रहा था उसी दौरान दीवार का करीब 40 किलो वजनी एक टुकड़ा गिर गया और बालक के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हुई है।  

Created On :   3 Aug 2020 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story