कुआंं में डूबने से बालक की मौत

Child dies due to drowning in a well
कुआंं में डूबने से बालक की मौत
कुआंं में डूबने से बालक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत कुआं में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि ग्राम पंचायत मौहरिया लालन निवासी अंकुल पिता सुभाषचंद्र श्रीवास्तव (14) रविवार को 4-5 दोस्तों के साथ सुबह तकरीबन 11 बजे गांव से बाहर खेत में बने कुएं में नहाने गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि बालक नहीं लौटा तो घर वालों ने तलाश शुरू की। तब कुएं में बालक की लाश मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि अंकुल के साथ नहाने गए अन्य बालक डरे हैं, इस वजह से कुछ नहीं बता पाए। पुलिस के मुताबिक मृत बालक के शरीर में गंभीर चोंट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। 
 

Created On :   7 Sept 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story