- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पुरवा नहर में डूबने से बालक की...
पुरवा नहर में डूबने से बालक की मृत्यु

By - Bhaskar Hindi |27 July 2021 11:33 AM IST
पुरवा नहर में डूबने से बालक की मृत्यु
डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत सगौनी गांव में 17 वर्षीय नाबालिग की नहर में डूबने से मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि संजय आदिवासी पुत्र भूरा आदिवासी 17 वर्ष, निवासी सज्जनपुर अपनी बुआ के गांव सगौनी गया था, जहां सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे नहाते समय पैर फिसलने से पुरवा नहर में डूब गया। यह घटना होते ही परिजनों ने बचाव के प्रयास शुरू कर दिए तो वहीं थाना प्रभारी ओशो गुप्ता भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लगभग 3 घंटे की तलाश के बाद घटना स्थल से 700 मीटर दूर संजय की लाश बरामद कर ली गई। मौके पर ही पंचनामा कार्रवाई के पश्चात शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया।
Created On :   27 July 2021 5:03 PM IST
Tags
Next Story