स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से है पीड़ित है बच्चा, इलाज के लिए 16 करोड़ का है इंजेक्शन

Child is suffering from spinal muscular atrophy, for treatment there is an injection of 16 crores
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से है पीड़ित है बच्चा, इलाज के लिए 16 करोड़ का है इंजेक्शन
मदद की दकरार स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से है पीड़ित है बच्चा, इलाज के लिए 16 करोड़ का है इंजेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर का 15 महीने का बच्चा विहान अकुलवार स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक एक बहुत ही दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से पीड़ित  है, जिसका इलाज काफी महंगा है। बच्चे को इलाज के लिए जोलगेन्स्मा इंजेक्शन है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है। विहान के पिता डॉ. विक्रांत अकुलवार ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से क्राउड फंडिग जुटाने के लिए मदद की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि बंग्लुरु के अस्पताल में विहान का इलाज का चल रहा है। उन्होंने कहा कि इम्पैक्ट गुरु की मदद से क्राउड फंडिंग शुरू की है। सभी प्लेटफार्मों पर जुटाई गई धनराशि वर्तमान में कुल मिलाकर लगभग 2.5 करोड़ है। विहान की मदद के लिए हमें  समुदाय से  आर्थिक मदद की जरूरत है। 
इम्पैक्ट गुरु लिंक https://www.impactguru.com/fundraiser/help-vihaan-akulwar के माध्यम से  दान कर सकते हैं

Created On :   27 March 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story