- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार से गायब हो गया बच्चा - मामा के...
कार से गायब हो गया बच्चा - मामा के घर पर मिला
By - Bhaskar Hindi |28 July 2021 1:55 PM IST
कार से गायब हो गया बच्चा - मामा के घर पर मिला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज यहां सिविक सेंटर मेें कार बैठा एक आठ वर्षीय बालक अचानक गायब हो गया जिससे हड़कंप मच गया । बच्चे के पिता दुर्गेश साहू आज प्रात: करीब 11 बजे यहां भारतीय जीवन बीमा के कार्यालय में किसी कार्य से गए थे । वे अपने आठ वर्षीय बालक को कार में ही बैठा छोड़ गए थे आधा घंटा बाद जब वह वापस आए तो कार से बच्चा गायब था । उन्होंने यहां देखने के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी । बच्चे के गायब होने की सूचना से पुलिस में भी हड़कंप की स्थिति बन गई और पूरे शहर की पुलिस को अलर्ट किया गया । कुछ ही देर में सूचना मिली कि बच्चा अपने मामा के घर पहुंच गया है । बच्चे के मिल जााने से सभी ने राहत की सांस ली ।
Created On :   28 July 2021 7:24 PM IST
Tags
Next Story