एक्सपायरी डेट की चॉकलेट से बच्चा बीमार, मामला दर्ज - दुकान संचालक पर ग्राहक को धमकाने का भी आरोप  

Child sick due to expiry date chocolate, case registered - also accused of threatening the customer
एक्सपायरी डेट की चॉकलेट से बच्चा बीमार, मामला दर्ज - दुकान संचालक पर ग्राहक को धमकाने का भी आरोप  
एक्सपायरी डेट की चॉकलेट से बच्चा बीमार, मामला दर्ज - दुकान संचालक पर ग्राहक को धमकाने का भी आरोप  

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इंद्रा मार्केट स्थित एक किराना दुकान से खरीदी गई एक्सपायरी डेट की चॉकलेट खाकर बच्चा बीमार हो गया। ग्राहक जब दुकान में शिकायत करने पहुँचे तो दुकान संचालक ने उससे अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार भरतीपुर निवासी रोहित सोनकर ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसने 10 जून को इंद्रा मार्केट स्थित महेंद्र किराना दुकान से चॉकलेट खरीदी  और घर जाकर बच्चे को दी। बच्चे ने चॉकलेट खाई तो वह बीमार हो गया। उसे इलाज के लिए शीतल छाया अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने बालक को फूड पॉयजनिंग होना बताया था। इसके बाद उसने जब खरीदी हुई सामग्री की एक्सपायरी डेट देखी तो उसमें एक्सपायरी डेट 7 मार्च  2019 थी। उक्त सामग्री लेकर वह दुकान पहुँचा तो दुकान संचालक महेंद्र ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। शिकायत पर धारा 294,328,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Created On :   24 Jun 2021 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story