शिक्षा से वंचित बच्चे का बेबाक जबाब - भ्रष्टाचार मिटाने बनूँगा पुलिस अधिकारी

Childless deprived child of education - Police officers will be eliminated
शिक्षा से वंचित बच्चे का बेबाक जबाब - भ्रष्टाचार मिटाने बनूँगा पुलिस अधिकारी
शिक्षा से वंचित बच्चे का बेबाक जबाब - भ्रष्टाचार मिटाने बनूँगा पुलिस अधिकारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शिक्षा से विमुख बच्चों के लिए ग्वारीघाट क्षेत्र में एक शाला का संचालन होता है। इस शाला में पहुँचे एसपी अमित सिंह ने बच्चों को अपने कार्यालय व पुलिस लाइन का निरीक्षण करने आमंत्रित किया था। रविवार को करीब 60 बच्चे निरीक्षण करने पहुँचे और पुलिस कार्यप्रणाली को समझा, इस दौरान एक बच्चे ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा कि वो देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए आईपीएस बनना चाहेगा। इस बच्चे का उत्साह देखते हुए एसपी ने उन्हें अपनी सीट पर बैठाया और एक दिन का एसपी बनाया। 
   ज्ञात हो कि शिक्षा से विमुख ऐसे बच्चे जो कचरा बीनते हैं, नाव चलाते हैं, चाय-पान एवं पूजन सामग्री बेचने का कार्य करते हैं इन बच्चों को एकत्र कर शिक्षक पराग दीवान शिक्षा देते हैं। उनके लिए रात्रि में 9 से 11 बजे तक कक्षा लगाई जाती है। ये बच्चे जब एसपी कार्यालय पहुँचे तो वहाँ पर एसपी ने बच्चों से पूछा कि आगे आप क्या बनना चाहते हो तो करन नाम के बच्चे ने कहा कि मुझे पुलिस ऑफीसर बनना है एवं भ्रष्टाचार को खत्म करना है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने करन को पुलिस अधीक्षक की सीट पर बैठाकर एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया। इस दौरान बच्चोंं के प्रश्नों का समाधान कर संविधान की जानकारी दी गयी। इसके उपरांत बच्चों को पुलिस लाइन ले जाकर वहाँ आम्र्स एवं एम्यूनेशन में अस्त्र-शस्त्र से अवगत कराया गया। इस दौरान एएसपी राजेश त्रिपाठी, आरआई सौरभ तिवारी, सूबेदार अखिलेश कुशवाहा, रूपा तेकाम, प्रतिभा ठाकुर, एवं स्टाफ मौजूद था। 
- पुलिस लाइन में सफाई अभियान 
स्वच्छता के महत्व को देखते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि कई बार हम छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज करते हैं, जिसके चलते साफ-सफाई जैसी महत्वपूर्ण चीज भी इग्नोर हो जाती है और कई प्रकार की बीमारियाँ फैलती हैं। साफ-सफाई रखने से अधिकारी-कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे और अच्छी ड्यूटी करेंगे। अभियान में आरआई व लाइन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 

Created On :   25 Nov 2019 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story