- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रक्त विकार पीडि़त बच्चों को मिलेगा...
रक्त विकार पीडि़त बच्चों को मिलेगा समुचित इलाज - विजय नगर स्थित शैल्बी हॉस्पिटल में थैलेसीमिया क्लीनिक का हुआ लोकार्पण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थैलेसीमिया नामक रोग एक तरह का रक्त विकार है और इससे पीडि़त बच्चे के शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का ठीक तरह से उत्पादन नहीं हो पाता है। इस स्थिति में इन कोशिकाओं की आयु भी बहुत कम हो जाती है। ऐसे ही बच्चों को समुचित उपचार देने विजय नगर स्थित शैल्बी हॉस्पिटल में बीते 12 जून को थैलेसीमिया क्लीनिक का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. डीपी लोकवानी, विकास शुक्ल कन्वेनर, थैलेसीमिया मुक्त मध्य प्रदेश समिति, डॉ. विवेक जैन दिशा वेलफेयर सोसायटी, सरबजीत सिंह, संजय पुरस्वानी, डॉ. सुनीत लोकवानी, डॉ. अखिल जैन एवं डॉ. संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान यह भी बताया गया कि इस थैलेसीमिया क्लीनिक में अनुभवी रक्त विशेषज्ञ डॉ. लोकवानी की देख-रेख में ट्रांसफ्जून, आपातकालीन सेवाएँ एवं आधुनिक उपकरण भी किफायती दरों पर उपलब्ध रहेंगे।
Created On :   16 Jun 2021 5:31 PM IST