- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मिर्च पाउडर झोंककर करता था लूट,...
मिर्च पाउडर झोंककर करता था लूट, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विगत 16 फरवरी को अधारताल, बरगी और फिर गोरखपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स दुकान संचालकों की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी का एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी अमित सिंह ने दी। पकड़े गये आरोपी से चांदी के जेवर व बाइक बरामद की गई है। पत्रवार्ता में एएसपी अमृत मीणा सीएसपी हरिओम शर्मा व टीआई जियाउलहक मौजूद थे। इस संबंध में बताया गया कि 16 फरवरी को महाराजपुर स्थिज ज्वेलर्स दुकान के संचालक विवेक पाठक के भाई की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर करीब 4 सौ ग्राम चांदी के जेवर लूट थे। इसी तरह की दूसरी वारदात 17 फरवरी को मनीष सोनी की ज्वेलर्स दुकान पर बैठी उनकी माँ कुसुम बाई के साथ हुई थी। इसके बाद गोरखपुर थाना क्षेत्र में पांडे व्यास चौक में ज्वेलर्स व्यापारी दत्तात्रेय उर्फ आंनद बर्मन की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर सोने की 3 अंगूठी कीमत बीस हजार लूट ली थी। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करोंदा बाइपास पर चांदी के जेवर बेचने की फिराक में घूम रहे राहुल रैकवार को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी विनय साहनी के साथ मिलकर मिर्च पाउडर झोंककर लूट की तीनों वारदातेें करना कबूल किया। पूछताछ में पता चला कि राहुल रैकवार पिता राजू रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अधारताल एवं उसका फरार साथी विनय साहनी पिता रामवली साहनी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अधारताल अपराधी प्रवृत्ति के हैं। विनय के खिलाफ लगभग आधा दर्जन मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन हैं। राहुल रैकवार एवं विनय साहनी दोनों स्मैक का नशा करते हैं।
पकड़े गये आरोपी राहुल रैकवार ने नशे की पूर्ति के लिये वारदात करना कबूल किया है। लूट की इन वारदातों का खुलासा होने पर एसपी ने लूट का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   23 Feb 2020 11:03 PM IST