प्रशासनिक कार्रवाई के डर से भागता रहा चीनी नागरिक, रिपोर्ट निगेटिव

Chinese citizen running for fear of administrative action, report negative
प्रशासनिक कार्रवाई के डर से भागता रहा चीनी नागरिक, रिपोर्ट निगेटिव
प्रशासनिक कार्रवाई के डर से भागता रहा चीनी नागरिक, रिपोर्ट निगेटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक चीनी नागरिक 10 दिसंबर को चीन से भारत आया और कोच्ची स्थित होटल एयरपोर्ट अपार्टमेंट में 63 दिन रूका। उसके बाद 14 फरवरी को नागपुर पहुंचा तथा होटल मैंगो में 16 दिन तक रूका। यहां से फिर उमरेड गया तथा वहां के होटल डी मर्सी में 2 से 11 मार्च तक 9 दिन तक रूका। इसके बाद 11 मार्च को फिर नागपुर आया और होटल हेरिटेज में 4 दिन रूका। इसी बीच, कोरोना का हंगामा शुरू हो गया। प्रशासन ने इस संक्रमण को लेकर सख्ती बरती, तो सामने आने के बजाय वह डर कर वापस उमरेड के होटल डी मर्सी में पहुंच गया और 15 मार्च से वहीं रह रहा था। 

गोपनीय जानकारी मिली थी
सोमवार रात 9 बजे के करीब स्थानीय नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महेश तायडे, दिलीप चव्हाण और विशाल नाईक को गोपनीय जानकारी मिली कि स्थानीय कलमना चौक बायपास रोड कावरापेठ में कोई चीनी नागरिक 15 दिन से होटल डी मर्सी के रूम नं 307 में रूका है। वह कर्मचारियों को लेकर होटल डी मर्सी पहुंचे। नगर परिषद मुख्याधिकारी राजेश भगत ने होटल मैनेजर गौरव शेरकी (नागपुर निवासी) से चीनी व्यापारी के संबंध में सुबह तक पूरी जानकारी देने को कहा, लेकिन मंगलवार दोपहर तक उसने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद मंगलवार दोपहर 12 बजे नगर परिषद की स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. स्वप्निल सहारकर और उनकी टीम ने चीनी नागरिक की मेडिकल जांच की। फिर कोरोना जांच के लिए उसे नागपुर के मेयो अस्पताल भेजा गया। मंगलवार देर रात उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। 

होटल पर भी कार्रवाई  हो सकती है
जानकारी मिली है कि रिपोर्ट निगेटिव आई, बावजूद इसके संबंधित होटल के कागजातों की जांच की जाएगी। होटल पर कार्रवाई भी की जा सकती है।  
-राजेश भगत, मुख्याधिकारी, नगर परिषद, उमरेड

मुझमें कोई लक्षण नहीं
मैं पिछले 3 महीने से मिर्ची खरीदी के लिए भारत आया हूं। मैं जब आया था, तब हमारे देश की हालत ठीक थी। यहां आने के बाद हमारे देश की स्थिति भयानक हुई है। मुझमें ऐसे कोई लक्षण नहीं हैं।  -हांग हून, चीनी नागरिक

Created On :   25 March 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story