एक मंच पर रहेंगे मुख्यमंत्री ठाकरे और केंद्रीय मंत्री राणे

Chipi Airport will be inaugurated - Chief Minister Thackeray and Union Minister Rane will be on one platform
एक मंच पर रहेंगे मुख्यमंत्री ठाकरे और केंद्रीय मंत्री राणे
चिपी एयरपोर्ट का होगा उद्धाटन एक मंच पर रहेंगे मुख्यमंत्री ठाकरे और केंद्रीय मंत्री राणे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खराब रिश्ते जगजाहिर हैं। लंबे समय बाद दोनों नेता एक मंच पर दिखाई देंगे। आगामी 9 अक्टूबर को सिंधुदुर्ग के चिपी एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकरे और भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राणे एक ही मंच पर मौजूद रहेंगे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर राणे के आपत्तिजनक बयान के बाद दोनों के रिश्तों में और खटास बढ़ गई है। जनआशीर्वादयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ राणे की आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते केंद्रीय मंत्री क गिरफ्तारी भी हुई थी। सिंधुदुर्ग स्थित चिपी एयरपोर्ट के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र छप गया है। इसके अनुसार आगामी 9 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा और उसी दिन दोपहर 12.30 बजे विमान सेवा शुरु होगी।

निमंत्रण पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ठाकरे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस पत्रिका में मुख्यमंत्री का नाम सबसे ऊपर है, दूसरे नंबर पर सिंधिया और तीसरे नंबर पर नारायण राणे का नाम है। मिली जानकारी के अनुसार प्रोटोकॉल के अनुसार ये क्रम दिया गया है। इसके पहले नारायण राणे ने कहा था कि चिपी एयरपोर्ट के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आए, यह जरूरी नहीं है। बता दें कि चिपी एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर भाजपा और शिवसेना आमने-सामने आ गए थे। राणे ने दावा किया था कि यह एयरपोर्ट केंद्र सरकार के अधीन आता है, वहीं शिवसेना की तरफ से कहा गया था कि यह एयरपोर्ट एमआईडीसी का है। चूंकि इसे पीपीपी मॉडल पर बनाया गया, इसलिए यह महाराष्ट्र का है। केंद्र ने केवल लाइसेंस दिया है।

Created On :   28 Sept 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story