- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एमपीइबी में टेंडर दिलाने के नाम पर...
एमपीइबी में टेंडर दिलाने के नाम पर 8 लाख 84 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी, चिटलर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एमपीइबी में टेंडर दिलाने के नाम से 8 लाख 84 हजार की धोखाधड़ी करने वाले चिटलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।
उल्लेखनीय है कि थाना संजीवनीनगर में दिनंाक 26-12-2020 की रात्रि में पुष्पेन्द्र पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भडऱी थाना गोटेगॉव जिला नरसिंहपुर ने लिखित शिकायत की कि वह कृषि करता है तथा विगत 3 वर्षों से विद्युत विभाग में पेटी ठेके पर काम करता है तथा उसका बड़ा भाई दीपेन्द्र पटेल धनवंतरी नगर हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग दुकान नम्बर 9 श्री मेडिसन्स के नाम से अंग्रेजी दवाई की दुकान चलाता है जिनके बाजू में डॉ. संदीप सिंह का क्लीनिक तथा रिलायवल पैथोलॉजी है। अरविन्द पाण्डे अपनी पत्नी का इलाज कराने डॉ. संदीप सिंह के यहां आता था और दवाईयां तथा जांच करा कर ले जाता था। इसी दौरान अरविन्द पाण्डे से बड़े भाई दीपेन्द्र की बातचीत होने लगी जो अरविंद की बातों पर विश्वास करने लगे। बड़े भाई ने बताया कि अरविन्द पाण्डे ने कहा है कि वह शक्ति भवन स्थित विद्युत विभाग में रामपुर में कैशियर है। प्रीति मैडम शक्ति भवन में सीए है जिनके अकाउण्ट नम्बर पर टेंडर की फार्म फीस तथा सुरक्षा निधि जमा होती है। अरविन्द पाण्डे के विघुत विभाग के अधिकारी सिंग साहब और प्रीति मेडम तथा सी.ए. मेडम से अच्छे संबंध हैं अरविंद पाण्डे यह टेंडर दिला देगा। अरविन्द ने उसके भाई दीपेन्द्र पटेल से उसका मोबाइल नम्बर लिया और उसे फोन लगाने लगा उसकी अरविन्द पाण्डे से बात चीत होने लगी थी तभी अरविन्द पाण्डे ने उसे प्रीति मेडम का अकाउण्ट होना बताते हुये एक एकाउट नंबर दिया और आई.एफ.एस.सी. कोड भी दिया जिसमें दिनांक 13.10.2020 से 05.12.2020 तक उसने अपने अकाउंट एवं अपने बडे भाई दीपेन्द्र पटेल के अकाउंट तथा उसके दोस्त तेजेन्द्र पटेल, देवी सिंह पटेल , विजय कुमार, धर्मेन्द्र लोधी इस प्रकार कुल 8 लोगों ने अपने-अपने खाते एवं फोन पे तथा गूगल पे के माध्यम से बताये हुये खाते में कुल 8 लाख 84 हजार 500 रुपये डाले । अरविंद पाण्डे की पत्नी सरला पाण्डे (जाली नाम सुमन मैडम) एमपीईबी की मैडम बनकर तथा सहयोगीजन उससे फोन पर बात करते थे। अरविंद पाण्डे ने छल पूर्वक 8 लोगों से एकाउंट में पैसे डलवाकर 8 लाख 84 हजार 500 रुपये हड़पते हुये धोखाधडी की है। शिकायत पर अरविंद पांडे के विरुद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   27 Dec 2020 10:22 PM IST