चित्रा वाघ ने कहा - महिला अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाले अवर सचिव को निलंबित किया गया

Chitra Wagh said - Under secretary suspended for molesting female officer
चित्रा वाघ ने कहा - महिला अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाले अवर सचिव को निलंबित किया गया
कार्रवाई चित्रा वाघ ने कहा - महिला अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाले अवर सचिव को निलंबित किया गया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंत्रालय में उपनिदेशक दर्ज की महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ करने वाले अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग के एक अवर सचिव स्तर के अफसर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। राज्य के अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। रविवार को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने यह दावा किया है। चित्रा ने कहा कि मैंने महिला अधिकारी के साथ हुई घटना को लकेर सावे से बात की है। सावे ने संबंधित अवर सचिव को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। मुझे विश्वास है कि अगले दो दिनों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। यदि जांच में तथ्य पाए गए तो संबंधित अवर सचिव के खिलाफ कार्रवाई होगी। इससे पहले शनिवार को विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे ने इसी मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा था। गोर्हे ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर को संबंधित अवर सचिव ने महिला अधिकारी से कहा कि था मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। मैं ऊब गया हूं। मुझे गाना गा कर सुनाओ। यह घटना एक उपसचिव के केबिन में हुई है। गोर्हे ने इस मामले की जांच पूरी हो जाने तक संबंधित अवर सचिव और उप सचिव दोनों अधिकारियों को अस्थायी रूप से पदमुक्त करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही पीड़ित महिला अधिकारी को न्याय भी मिलना चाहिए। 
 

Created On :   30 Oct 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story