Chitrakoot Double Murder: Son and relative of main accused also arrested after college employee

Chitrakoot Double Murder: Son and relative of main accused also arrested after college employee
Chitrakoot Double Murder: Son and relative of main accused also arrested after college employee
Chitrakoot Double Murder: Son and relative of main accused also arrested after college employee



डिजिटल डेस्क सतना। चित्रकूट के रजौला बायपास में दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर दो लोगों की हत्या करने के आरोपी पुष्पराज सिंह का साथ देने के आरोप में पुलिस ने उसके नाबालिग बेटे और रिश्तेदार विकास कुमार सिंह पुत्र सुधीर कुमार सिंह 29 वर्ष निवासी सकलेनाबाद जिला गाजीपुर (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पूर्व आरोपी के मैहर स्थित महाविद्यालय के कर्मचारी विवेक कुमार सिंह पुत्र सुनील सिंह 21 वर्ष निवासी पूर्णिया-बिहार को पकड़ा जा चुका है, जिसे शनिवार सुबह विशेष न्यायाधीश एडी एक्ट प्रदीप कुशवाह की कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 25 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
नाबालिग ने की रेकी, तब पुष्पराज गया उनके पीछे
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पुष्पराज ने बताया कि पूर्व की घटनाओं के कारण वह शराब कंपनी के कैशियर अनुज दीक्षित 35 वर्ष एवं शिक्षिका प्रिया सिंह 25 वर्ष से रंजिश मानता था तो सिविल लाइन थाने में दो बार मुकदमा कराने से नाबालिग बेटा भी नाराज था, उसी ने घटना के दिन दोनों लोगों की रेकी कर चित्रकूट जाने की सूचना दी थी, तब वह अपनी गाड़ी लेकर उनके पीछे गया था। वहीं जब वारदात के बाद सरेंडर की कोशिश कर रहा था तब छिपते-छिपाते मैहर पहुंचा था, जहां कॉलेज के कर्मचारी विवेक को राइफल का बोल्ट, मैग्जीन, लोडेड पिस्टल और दो लाख रुपए छिपाकर रखने के लिए दिया था। मगर विवेक ने मैग्जीन सतना लाकर रिश्तेदार विकास उर्फ सनी सिंह को दे दी तो बोल्ट नजीराबाद के पास फेंक दिया था। पूछताछ के दौरान कॉलेज कर्मचारी की निशानदेही पर बोल्ट बरामद कर लिया गया, तो सनी से मैग्जीन जब्त की गई।
अब कड़ी जोडऩे में जुटी पुलिस
सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड समेत लगभग सभी किरदार बेनकाब हो चुके हैं तो वारदात में इस्तेमाल की गई कार, राइफल, खाली खोखे अन्य सामान भी बरामद हो गया है। ऐसे में अब पुलिस टीम सभी कडिय़ों को सिलसिलेवार जोडऩे में जुट गई है। गौरतलब है कि 17 जनवरी की दोपहर लगभग 3 बजे आरोपी पुष्पराज ने अनुज और प्रिया का पीछा किया था और रजौला वायपास में उनकी कार पलटने के बाद दोनों को गोली मार दी थी। उसकी रायफल चित्रकूट में एक करीबी रिश्तेदार के घर से जब्त की गई तो कार को कर्बी बस स्टैंड के पीछे स्थित मैदान से जब्त किया गया था।

Created On :   24 Jan 2021 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story