- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीआईडी ने दर्ज किया अकोला के पुलिस...
सीआईडी ने दर्ज किया अकोला के पुलिस इंस्पेक्टर का बयान, परमबीर सिंह के खिलाफ लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर भ्रष्टाचार, उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पुलिस इंस्पेक्टर भीमराव घाडगे का सीआईडी ने बुधवार को बयान दर्ज किया। नई मुंबई स्थित सीआईडी ऑफिस में घाडगे से दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। इस दौरान घाडगे ने सीआईडी अधिकारियों को सबूत के तौर पर कुछ कागजात भी सौंपे। सूत्रों के मुताबिक घाडगे से गुरूवार को भी पूछताछ की जाएगी।घाडगे ने सिंह और दूसरे पुलिस अधिकारियों समेत 33 लोगों के खिलाफ अकोला की सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उन्हें एट्रासिटी समेत विभिन्न धाराओं के शिकायत दर्ज कराई थी। घाडगे का आरोप है कि जब वे ठाणे के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में तैनात थे वहां के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने उन पर एक मामले में आरोपियों को बचाने का दबाव बनाया था। ऐसा न करने पर फर्जी मामले में फंसाकर उन्हें और उनकी पत्नी को जेल भेज दिया गया था और तलोजा जेल के अंडा सेल में रखा गया था।
अकोला से मामले को आगे की जांच के लिए पहले बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के हवाले किया गया फिर इसकी जांच सीआईडी को सौंप दी गई। परमबीर सिंह के खिलाफ बुकी सोनू जालान द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच भी सीआईडी ही कर रही है। पुलिस अधीक्षक मारुति जगताप के केबिन में घाडगे का बयान दर्ज किया गया। इस दौरान घाडगे ने एक बार फिर सिंह और दूसरे लोगों पर लगाए गए आरोप दोहराए। सबूत के तौर पर उन्होंने जांच अधिकारियों को कुछ कागजात भी सौंपे। वे सीआईडी को मामले से जुड़े कुछ और कागजात जल्द ही सौंपेंगे।
Created On :   19 May 2021 9:37 PM IST