सिने जगत के दिगाजों ने किया व्हाईट टाइगर का दीदार

Cine actors arrives at Mukundpur white tiger safari
सिने जगत के दिगाजों ने किया व्हाईट टाइगर का दीदार
सिने जगत के दिगाजों ने किया व्हाईट टाइगर का दीदार

डिजिटल डेस्क, सतना। सिने जगत की मशहूर हस्तियों ने अपने रीवा प्रवास के दौरान मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी की, सफेद बाघ के जोड़े, वन्य प्राणियों के उछलकूद करते देखा। इन नजारों को वे देख रोमांचित हो उठे। सफेद बाघ देखने के लिए वन विभाग के उस वाहन में सिने जगत की हस्तियां सवार हुईं, जिनपर आम लोग सवारी करते हैं। सफारी का चप्पा-चप्पा घूमने के बाद रणधीर कपूर, प्रेम चोपड़ा और उनकी फेमिली ने कहा वेरी नाइस प्लेस।

रविवार को सुबह पौने 9 बजे के करीब उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता व्हाइट टाइगर सफारी पहुंच गए। अतिथियों के स्वागत की तैयारी में वन विभाग का अमला लगा हुआ था। सुबह 10 बजे के करीब जैसे ही व्हाइट टाइगर सफारी में रणधीर कपूर, पे्रम चोपड़ा, प्रेम किशन मल्होत्रा अपनी फेमिली के साथ पहुंचे उनका स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री व्हाइट टाइगर सफारी के बारे में पहले ही सिने जगत के इन कलाकारोंं को अवगत करा चुके थे, इसलिए वे सफेद बाघ को सफारी में देखने के लिए उत्सुक हुए। वन विभाग की गाड़ियों में सफेद बाघ को देखने रणधीर कपूर, प्रेम चोपड़ा, प्रेम किशन सभी एक साथ सवार हुए और सफारी घुमाने के लिए उद्योग मंत्री ने ड्राइविंग सीट संभाली।

कुछ ही दूरी तय करने के बाद बीच रास्ते में सफेद बाघ रघु सड़क के किनारे अंगड़ाई लेते मिल गया। शायद वह धूप की वजह से पानी और छांव की तलाश में था। कभी वह सड़क की ओर आता तो कभी घनी झाड़ियों की ओर कदम बढ़ाता। रघु को देखकर उद्योग मंत्री गाड़ी को रोक दिया। दो मिनट तक गाड़ी रूकी रही।  रघु आराम से सिर उठाए बाघ की तरह खड़ा रहा, कुछ समय बाद धीरे-धीरे मस्तानी चाल चल पड़ा। रघु की चाल, उसका हाव-भाव चमकता शरीर देख रणधीर कपूर, प्रेम चोपड़ा और उनकी फेमिली रोमांचित हो उठी। रणधीर कपूर ने कहा वाह! खुले जंगल में व्हाइट टाईगर।

संयोग ऐसा था
संयोग ही ऐसा था जबकि कभी इस तरह नहीं हुआ जब दो जोड़े कुछ ही दूरी में मिले हों। रघु को देखने के बाद 10 से 20 मीटर की दूरी पर शीतल छाया पर विंध्या भी गुर्रा रही थी। विंध्या को देखने के लिए कुछ देर तक गाड़ी रूकी रही। विंध्या न वहां से हिली न डुली और न उठी। रणधीर कपूर की फेमिली को दस मीटर की दूरी में विंध्या से दीदार करने का मौका मिला। इस अवसर पर वन संरक्षक अतुल अरोरा, नगर निगम कमिश्नर रीवा पीके सिंह, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, डीएफओ राजीव मिश्र के अलावा वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खूब हुई खातिरदारी, प्यार भी मिला
व्हाइट टाइगर सफारी में रणधीर कपूर, प्रेम चोपड़ा, प्रेम किशन से भास्कर ने चर्चा की। सिने जगत के इन कलाकारों ने कहा रीवा में मेरी बड़ी खातिरदारी हुई। राजेन्द्र शुक्ल की वजह से यहां आने का मौका मिला। इतना प्यार, स्नेह, मोहब्बत, अपनापन मिला कि मेरे जीवन के लिए यादगार बन गया, जिसे मेरा पूरा परिवार याद रखेगा। रणधीर कपूर ने कहा कि मेरे स्वर्गीय पिता राजकपूर की शादी रीवा से हुई, उनका रिश्ता रीवा से रहा, उस पुराने रिश्ते को जीवंत किया गया। रिश्ते को जीवंत और हमेशा बनाए रखने के लिए उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने काम किया।

 

Created On :   4 Jun 2018 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story