- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जलप्लावन रोकने नागरिकों को भी रहना...
जलप्लावन रोकने नागरिकों को भी रहना होगा जागरूक -नगर निगम ने स्टेटस रिपोर्ट में कहा, अगली सुनवाई 4 जनवरी को

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईकोर्ट में बुधवार को नगर निगम की ओर से पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया कि जलप्लावन रोकने के लिए नागरिकों को भी जागरूक होना होगा। नाले-नालियों को चोक होने से बचाना होगा। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला ने इस मामले में याचिकाकर्ता को रिज्वाइंडर पेश करने के लिए समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय छात्र परिषद के संयोजक धीरज सिंह ठाकुर की ओर से जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि शहर में हर साल जलप्लावन की स्थिति बनती है। इसके बावजूद नगर निगम द्वारा जलप्लावन रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। हर साल बारिश में शहर के कई इलाके पानी में डूब जाते हैं। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विजय मौर्या ने ड्रोन कैमरे से जलप्लावन की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि ओमती नाले का चौड़ीकरण नहीं होने के कारण नाले का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। इसके साथ ही मदन महल अंडर ब्रिज में भी पानी भर रहा है। पिछली सुनवाई के दौरान डिवीजन बैंच ने याचिकाकर्ता से भी इस आशय की जानकारी पेश करने के लिए कहा था कि उन्होंने स्वच्छता के लिए जनता को जागरूक करने के लिए क्या किया है।
Created On :   17 Dec 2020 3:53 PM IST