- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिटी हॉस्पिटल का मामला, मरीज को...
सिटी हॉस्पिटल का मामला, मरीज को डिस्चार्ज न करने पर धरने पर बैठे परिजन - बकाया राशि जमा करने के बाद किया डिस्चार्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज का उपचार ठीक ढँग से न किए जाने और फिर डिस्चार्च करने की माँग को लेकर परिजन अस्पताल के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। घटना रविवार को सिटी हॉस्पिटल की है। धरने पर बैठे नैनपुर निवासी अशोक साहू ने बताया कि उनका भतीजा प्रशांत साहू लगभग 10 दिनों से सिटी हॉस्पिटल में एडमिट है। उपचार ठीक न होने कारण उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए कहा, जिसके बाद उन्हें 4 लाख का बिल थमा दिया गया। श्री साहू के अनुसार 1 लाख रुपये मरीज को भर्ती कराते समय ही जमा कर दिए गए थे। अस्पताल द्वारा राशि जमा करने को लेकर बनाए जा रहे दबाव के संबंध में जब नोडल अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी ने फोन नहीं उठाया। मौके पर पुलिस भी पहुँची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हॉस्पिटल प्रबंधन ने देर शाम बकाया 3 लाख रुपए में से 2 लाख 30 हजार रुपए जमा कराने के बाद मरीज को डिस्चार्ज किया।
Created On :   17 May 2021 3:03 PM IST