- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- अब हाईटेक कैमरों से होगी शहर की...
अब हाईटेक कैमरों से होगी शहर की सुरक्षा, लगेंगे 205 कैमरे

डिजिटल डेस्क सिवनी । अपराधों पर लगाम लगाने और पुलिस जांच के लिए अब जिला मुख्यालय हाईटेक कैमरों की जद में रहेगा। शहर के 33 इलाकों में 205 कैमरे लगाए जाएंगे। इस काम की प्रारंभिक शुरुआत बुधवार को एसपी एसपी तरुण नायक ने कर दी। नए पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में कैमरे लगाने का काम करने वाली एजेंसी के माध्यम से योजना का आगाज किया गया। जल्द ही तय स्थानों पर कैमरे लगाने का काम शुरु हो जाएगा। माना जा रहा है कि इससे अपराधों में नकेल लगेगी और किसी भी गतिविधि पर नजर रहेगी।
ये कैमरे लगाए जाएंगे
जानकारी के अनुसार संवेदनशील स्थानों और इंट्री एक्जिट पाईंटों में दूसरे चरण में तीन प्रकार के कैमरे लगाए जाएंगे। पीटीजेड के 33 कैमरे। यह कैमरे चारों और घूम सकेंगे। 132 फिक्स कैमरे जो कि एक ही क्षेत्र में नजर रखेंगे। इस कैमरे से एक किमी तक की दूसरी तक की लोकेशन मिल जाएगी। वहीं 40 एनपीआर कैमरे होंगे। ये कैमरे विशेष तौर पर वाहनों के नंबर प्लेट पर जानकारी के लिए है। इससे वाहनों के नंबर आसानी से पढ़े जा सकेंगे। सभी कैमरों से नजर रखने और मॉनीटरिंग के लिए पीसीआर में मॉनटरिंग रूप और सर्वर रूम बनाया गया है।
इसीलिए जरूरी हुआ
लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर कैमरे लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं। हालांकि कैमरे सभी शहरों में लग रहे हैं। सिवनी को में हुए विवाद और घटनाओं को लेकर यहां पर कैमरे लगाना जरूरी हो गया है। हालांकि अभी तहसील क्षेत्रों में कैमरे लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। पहले चरण में जिला मुख्लयालय में ही काम होगा।
कहां कितने कैमरे
जगह पीटीजेड फिक्स एनपीआर
छिंदवाड़ा चौक 1 4 4
वैशाली चौक 1 4 -
नपा चौक 1 4 -
मानेगांव रोड 1 4 -
बुधवारी बाजार 1 4 -
शुक्रवारी चौक 1 4 -
घसियारी चौक 1 4 -
अंबिका चौक 1 4 6
गांधी भवन 1 4 -
पोस्ट ऑफिस 1 4 -
सोमवारी चौक 1 4 4
सर्किट हाउस 1 4 6
मठ मंदिर चौक 1 4 -
काली चौक 1 4 -
प्राइवेट बस स्टैंड 1 4 -
कटंगी नाका 1 4 -
दुर्गा चौक 1 4 -
बाहुबली चौक 1 4 -
नगझर चौक 1 4 6
डूंडासिवनी चौक 1 4 4
जनता नगर चौक 1 4 6
खैरीटेक 1 4 4
न्यायालय परिसर 1 4 -
बस स्टैंड 1 5 -
रेलवे स्टेशन 1 4 -
साहू कबाड़ा चौक 1 4 -
हड्डी गोदाम चौक 1 4 -
बरघाट बायपस 1 4 -
जिन्ना चौक 1 3 -
छोटी मस्जिद चौक 1 4 -
विंध्यवासिनी चौक 1 4 -
बड़ा जैन मंदिर 1 4 -
गुलशेर बाबा चौक 1 4 -
Created On :   5 Oct 2017 1:56 PM IST