जिस कार में विस्फोटक था वो कभी चोरी हुई ही नहीं थी, जांच के नाम पर CIU ने नष्ट किए सबूत

CIU destroyed evidence in the name of investigation
जिस कार में विस्फोटक था वो कभी चोरी हुई ही नहीं थी, जांच के नाम पर CIU ने नष्ट किए सबूत
जिस कार में विस्फोटक था वो कभी चोरी हुई ही नहीं थी, जांच के नाम पर CIU ने नष्ट किए सबूत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि विस्फोटक भरी कार मिलने के बाद पहले तीन दिनों तक इसकी जांच करने वाली क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने छानबीन के नाम पर सबूत नष्ट किए। जांच में पता चला कि मनसुख हिरेन ने जिस गाड़ी की चोरी होने की शिकायत की थी, दरअसल वह कभी चोरी ही नहीं हुई। गाड़ी का दरवाजा चाबी से खोला गया और इसे ले जाकर ठाणे की उसी साकेत सोसायटी में खड़ी कर दिया गया, जहां मामले में गिरफ्तार पूर्व एपीआई सचिन वाझे रहता था। इसके बाद वाझे ने ही विक्रोली पुलिस को फोन पर गाड़ी चोरी की एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

Created On :   16 March 2021 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story