- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री मलिक को राजस्थान से आया धमकी...
मंत्री मलिक को राजस्थान से आया धमकी भरा फोन, कहा - वानखेड़े के काम में अड़ंगा लगाया को ठीक नहीं होगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रवक्ता और राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर निशाना साधने के लिए उन्हें राजस्थान से एक व्यक्ति ने फोन कर धमकाया है। उन्होंने बताया कि फोन उनके ऑफिस के नंबर पर किया गया था। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि मलिक वानखेडे के काम में अडंगा न लगाएं वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। यह फोन आने के बाद मलिक के ऑफिस में मौजूद पुलिसकर्मी ने ही स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही मलिक लगातार वानखेडे पर आरोप लगा रहे हैं। मलिक ने यह भी दावा किया है कि कई फिल्मी हस्तियों को जान बूझकर ड्रग्स मामले में फंसाया गया और उनसे मालदीव और दुबई में वसूली की गई। हालांकि वानखेडे ने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे मालदीव परिवार और बच्चों के साथ गए थे। छोटे बच्चों के साथ वसूली करने कौन जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे दुबई कभी नहीं गए। हालांकि मलिक ने वानखेडे और उनकी बहन जस्मिन की सोशल मीडिया की तस्वीरें पोस्ट करते हुए दावा किया कि दोनों दुबई के एक होटल में थे। मलिक ने इससे पहले आर्यन और इब्राहिम मर्चेंट की गिरफ्तारी के दौरान उन्हें एनसीबी ऑफिस में पकड़ कर ले जाने वाले मनीष भानुशाली और केपी गोसावी नाम के दो लोगों पर सवाल उठाए थे। भानुशाली भाजपा पदाधिकारी जबकि गोसावी प्रायवेट डिटेक्टिव है। गोसावी पर ठगी के मामले भी दर्ज हैं। हालांकि एनसीबी ने बयान दर्ज कर दोनों को अपना पंच बताया था।
Created On :   22 Oct 2021 8:11 PM IST