- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूछताछ करने पर दो यात्रियों ने...
पूछताछ करने पर दो यात्रियों ने फाड़ी सिपाही की वर्दी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अमरकंटक एक्सप्रेस में गार्ड ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही अंशुल रोहित द्वारा दो यात्रियों से पूछताछ किये जाने के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए सिपाही की कालर पकड़ कर हाथापाई कर दी। हाथापाई की इस घटना में अंशुल रोहित की वर्दी फट गई। सिहोरा के पास हुई इस घटना में कटनी में प्रकरण दर्ज कराया गया है। जीआरपी ने गत दिवस हुई इस वारदात में मामले में आरोपी आशीष बघेल एवं केशव यादव को गिरफ्तार कर, कटनी में ही उतार लिया तथा दूसरी ट्रेन से जबलपुर लाया गया। इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी एमएल बर्मन ने जानकारी दी है कि कोच नंबर वन की बर्थ क्रमांक 63 में बैठे बिरसिंहपुर पाली निवासी आशीष एवं उमरिया निवासी केशव यादव से जब सिपाही अंशुल रोहित ने नाम आदि की जानकारी ली, तो वे भड़क उठे और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कालर पकड़कर हाथापाई शुरू कर दी। सिपाही ने मामले की जानकारी तुरन्त कंट्रोल रूम को दी और फिर कटनी स्टेशन पर स्टाफ बुलवाकर आरोपियों को कटनी में ही उतार लिया गया। दोनों यात्रियों को जबलपुर लाकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
मेरे पुत्र की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या की गई- जबलपुर कंदराखेड़ा निवासी तन्नू सिंह ठाकुर ने एएसपी राजेश तिवारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि 9 जनवरी की रात गांव के एक दबंग ने ट्रैक्टर चढ़ाकर उसके पुत्र की हत्या कर दी। पनागर पुलिस इस मामले को दुर्घटना साबित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान तक दर्ज नहीं किए हैं। ज्ञापन में तन्नू सिंह ने बताया कि 9 जनवरी की रात 10 बजे उसका पुत्र मौसम सिंह कंदराखेड़ा में पीपल के पेड़ के पास आग ताप रहा था। तभी गांव का दबंग गुरुदयाल पटेल ट्रैक्टर लेकर आया और गालियां देकर सबको हटने के लिए कहने लगा। जब तक मौसम वहां से हट पाता, उसकी हत्या करने की नीयत से उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। इससे मौसम की मौके पर ही मौत हो गई। पनागर पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण बनाकर मामला रफा-दफा कर दिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान नहीं दर्ज किए गए। मामले की जांच कराने की मांग की गई है।
Created On :   13 Jan 2018 12:36 PM IST