हाईवे पर ट्रक-पिकअप में भिड़ंत, 2 घायल, रूखड़ के पास हुआ हादसा

Clash in truck-pickup on highway, 2 injured, accident near Rukhad
हाईवे पर ट्रक-पिकअप में भिड़ंत, 2 घायल, रूखड़ के पास हुआ हादसा
हाईवे पर ट्रक-पिकअप में भिड़ंत, 2 घायल, रूखड़ के पास हुआ हादसा


डिजिटल डेस्क सिवनी। सिवनी-नागपुर के बीच इस माह कुरई घाट सेक्शन की टू-लेन पर यातायात प्रारंभ होने के बाद हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इस मार्ग पर तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। शुक्रवार की रात गण्डाटोला-रूखड़ के बीच ट्रक व पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 22 जी 3835 के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, एसआई दामिनी हेड़ाऊ व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंकज धुर्वे व गणेश निवारे पिकअप में किराना सामान लेकर सिवनी से वापस टुरिया जा रहे थे। उनका वाहन गण्डाटोला के पास पहुंचा था,तभी नागपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 5989  के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पिकअप को सामने से टक्कर मार दी। हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। कुरई पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Created On :   23 Jan 2021 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story