कक्षा 10वीं और 12वीं की अभ्यास परीक्षाएँ 1 मार्च से

Class 10th and 12th practice exams from March 1
कक्षा 10वीं और 12वीं की अभ्यास परीक्षाएँ 1 मार्च से
कक्षा 10वीं और 12वीं की अभ्यास परीक्षाएँ 1 मार्च से

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की अभ्यास परीक्षाएँ 1 मार्च से कराने का आदेश जारी किया है। ये परीक्षाएँ जिला स्तर पर आयोजित की जाएँगी। गौरतलब है कि माशिमं की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाएँ 30 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों व परीक्षाओं के बेहतर परिणाम लाने के लिए गत दिनों शिक्षकों के लिए उन्मुखी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। शिक्षा विभाग का लक्ष्य 90 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम लाना है। विद्यार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था स्थानीय परीक्षा मद से की जाएगी। मूल्यांकन जिला स्तर पर कराकर प्राप्तांकों की सूची के साथ संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों के साथ मास्टर ट्रेनर्स द्वारा चर्चा कर मार्गदर्शन दिया जाएगा। 

Created On :   25 Feb 2021 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story