बुधवार को घोषित होंगे पूरक परीक्षा के नतीजे

Class 10th and 12th - results of supplementary examination will be declared on Wednesday
बुधवार को घोषित होंगे पूरक परीक्षा के नतीजे
कक्षा 10 वीं और 12 वीं बुधवार को घोषित होंगे पूरक परीक्षा के नतीजे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य बोर्ड की ओर से सितंबर-अक्टूबर में आयोजित कक्षा 10 वीं और 12 वीं की पूरक परीक्षा के नतीजे बुधवार को दोपहर एक बजे घोषित किए जाएंगे। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सितंबर-अक्टूबर में आयोजित कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। गायकवाड ने बताया कि पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.mahresult.nic.in पर नतीजें देख सकेंगे। ऑनलाइन रिजल्ट घोषित होने के बाद दूसरे दिन से कक्षा 10 वीं और 12 वीं की पूरक परीक्षा देन वाले विद्यार्थी किसी विशिष्ट विषय के अंकों और उत्तर पुस्तिका की जेरॉक्स कॉपी, पुनर्मूल्यांकन व स्थलांतर प्रमाणपत्र के लिए संबंधित विभागीय मंडल की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी आवेदन के साथ ऑनलाइन पद्धति से शुल्क भी भर पाएंगे। विद्यार्थियों को कक्षा 10 वीं के लिए बेवसाइट http://verification.mh-ssc.ac.in और कक्षा 12 वीं के लिए  http://verification.mh-hsc.ac.in पर आवेदन सुविधा प्रदान की जाएगी।  
 

Created On :   19 Oct 2021 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story