- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कुछ घंटों में घोषित होगा कक्षा...
कुछ घंटों में घोषित होगा कक्षा 10वीं ड्राईंग ग्रेड परीक्षा परिणाम
By - Bhaskar Hindi |19 May 2022 3:23 PM IST
परिणाम वेबसाइट पर देखें कुछ घंटों में घोषित होगा कक्षा 10वीं ड्राईंग ग्रेड परीक्षा परिणाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2021 की कक्षा 10 वीं के लिए ड्राईंग ग्रेड परीक्षा का परिणाम 20 मई को घोषित होगा। जबकि कक्षा 9 वीं की एलिमेंटरी ड्रॉइंग ग्रेड परीक्षा का नतीजा 23 मई को आएगा। प्रदेश सरकार के कला निदेशालय के माध्यम से सरकारी रेखाकला की दोनों परीक्षाएं बीते महीने 9 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा के परिणाम वेबसाइट www.doa.maharashtra.gov.in और https://dge.doamh.in पर प्रकाशित किया जाएगा। साल 2021 में इंटरमिजिएट परीक्षा के लिए 1 लाख 11 हजार 170 और एलिमेंटरी परीक्षा के लिए 1 लाख 2 हजार 818 कुल मिलाकर 2 लाख 13 हजार 988 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था।
Created On :   19 May 2022 8:51 PM IST
Next Story