- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने एटीएम में...
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने एटीएम में फंसे मिले 14 हजार बैंक में लौटाए
डिजिटल डेस्क कटनी । समाज में ईमानदारी और सच्चाई अभी कायम है। इसे साबित किया खाद्य आपूर्ति कार्यालय में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लल्लू सिंह ने। उसे बैंक
एटीएम में मशीन में फंसे14 हजार रुपये मिले, यह रकम उसने एसबीआई की मेन ब्रांच में जाकर इस अनुरोध के साथ जमा की, पता लगाकर संबंधित व्यक्ति को दे दी जाए। इंदिरा ज्योति कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड निवासी लल्लू सिंह बीती शाम 7 बजे माधवनगर गेट के पास स्थापित एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने गया था। थे। एटीएम कार्ड को मशीन में लगाया तो कार्ड एक्सेप्ट नहीं हो रहा था।लल्लू सिंह ने सोचा शायद सर्वर की समस्या हो। फिर उनका ध्यान रुपये निकलने वाले स्थान पर गया तो पाया कि मशीन से 500-500 के नोट फंसे हुए थे। लल्लू सिंह ने पूरे नोट निकाले और सिक्योरिटी गार्ड के समक्ष गिनती करने पर 28 नोट निकले। उन्होने एटीएम सुपरवाईजर का मोबाईल नंबर लेकर सूचना दी। एटीएम सुपरवाईजर की सलाह पर लल्लू सिंह ने एक आवेदन तैयार कर एटीएम से प्राप्त 14 हजार रुपये स्टेट बैंक की मेन ब्रांच में जमाकर
पावती भी प्राप्त कर ली। दूसरे दिन कार्यालय पहुंचने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय के अधिकारियों एवं स्टाफ के कर्मचारियों ने लल्लू सिंह की सजगता और ईमानदारी के लिये प्रोत्साहित कर सराहना की।
Created On :   11 Jun 2020 7:15 PM IST