जिले के 179 ग्रामीण स्कूलों में विधिवत लगेंगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएँ

Classes from 9th to 12th will be organized in 179 rural schools of the district.
जिले के 179 ग्रामीण स्कूलों में विधिवत लगेंगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएँ
जिले के 179 ग्रामीण स्कूलों में विधिवत लगेंगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्रामीण क्षेत्रों के 179 शासकीय स्कूलों पर कक्षाएँ पूर्व की भाँति लगाई जाएँगी। बोर्ड की परीक्षाएँ नजदीक आ रही हैं। इसके लिए स्कूलों में कक्षाएँ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लग रही हैं। इधर स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक सरकारी व गैर सरकारी  विद्यालयों में शिक्षण कार्य न कराने के आदेश जारी किए हैं। डीईओ घनश्याम सोनी के मुताबिक विभाग का यह आदेश सिर्फ शहर के स्कूलों पर लागू होगा, इसके तहत शहर के सभी गैर सरकारी व  16 शासकीय उमावि में शैक्षणिक कार्य नहीं कराया जाएगा।
 विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार के इंतजाम
 ग्रामीण उमावि में जो कक्षाएँ लगाई जाएँगी, वहाँ विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस दौरान कक्षा नवमीं से बारहवी में अध्यापनरत शिक्षकों की ड्यूटी किसी भी अन्य कार्यों में न लगाने के आदेश जारी किए हैं। सचिव रश्मि अरुण शमी ने आदेश में कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की जिला शिक्षा अधिकारी नियमित समीक्षा करेंगे।

Created On :   22 March 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story