- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कलेक्ट्रेट में मिट्टी से बने दीये...
कलेक्ट्रेट में मिट्टी से बने दीये और सजावटी सामग्री के लगे स्टॉल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। वृद्धाश्रम के वृद्धजनों, बाल संप्रेषण गृह के बच्चों और मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली त्योहार के लिये आकर्षक रूप में तैयार किये गये मिट्टी से बने दीये और सजावटी सामग्री का विक्रय करने कलेक्टर कार्यालय में स्टॉल लगाये गये हैं। संप्रेषण गृह में रहने वाले बच्चों को पहले प्रशिक्षण दिया गया ताकि ये बच्चे आत्मनिर्भर बनकर रोजगार से जुड़ सकें। महिला बाल विकास अधिकारी मनीष सेठ के मार्गदर्शन में बच्चों ने स्टॉल लगाये हैं जहां गोबर से बने दीये, पूजा की थाली व अन्य सजावटी की सामग्री तैयार की गई है। इस दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर स्थानीय उत्पादों के विक्रय को प्रोत्साहित करने का यह बेहतर माध्यम है। उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे दीपावली के त्यौहार पर मिट्टी से बने दीये एवं सजावटी सामग्री का ही इस्तेमाल करें। ताकि इनके निर्माण में लगे शिल्पकारों को जीविकोपार्जन के साथ-साथ इनके घर-परिवार की आर्थिक दशा सुधारने में मदद मिल सके।
Created On :   28 Oct 2021 7:06 PM IST