- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नगर निगम का सफाई महकमा अब रात में...
नगर निगम का सफाई महकमा अब रात में निकलेगा समझाइश देने
बाजार क्षेत्रों में व्यापारियों और अन्य लोगों को समझाएँगे कि कचरा सड़क पर न फेंके, कचरा गाड़ी की तैनाती भी होगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम का सफाई अमला अब दिन के साथ रात में भी निकलेगा। शाम 6 से रात 9 बजे तक रोजाना जोन अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक और सुपरवाइजर अपने क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य मार्गों और सघन आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों को समझाइश देंगे कि कचरा सड़क, खुली जगह या खाली प्लॉटों में न डालकर कचरा गाड़ी में डालें। इसके लिए लोगों को मोबाइल नम्बर भी बाँटे जाएँगे, ताकि यदि कचरा गाड़ी न आए तो जानकारी दी जाए। कुछ दिनों तक समझाइश दी जाएगी और इसके बाद भी लोग नहीं मानें तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने कई निर्देश दिए। इसी में यह भी तय किया गया कि अब रोजाना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शाम 6 से रात 9 बजे तक अतिरिक्त ड्यूटी करेंगे और इस दौरान वे लोगों को समझाइश देंगे। बैठक में सभी 16 जोनों के जोन अधिकारी, सीएसआई, एएचओ और सुपरवाइजर उपस्थित थे। सभी को यह निर्देश दिए गए कि वे इस बात का ध्यान रखें कि अब किसी भी कीमत पर सड़क पर कचरा न फेंका जाए। इसके साथ ही यह भी हिदायत दी गई कि शहर में जितने भी कचरा प्वॉइंट बनाए गए हैं उन्हें भी समाप्त किया जाए।
Created On :   20 Jan 2021 3:00 PM IST