रात में ही कराओ शहर की सफाई मैरिज रजिस्ट्रेशन हर जोन से जारी हो

Cleanup Marriage Registration should be issued from every zone in the night
रात में ही कराओ शहर की सफाई मैरिज रजिस्ट्रेशन हर जोन से जारी हो
रात में ही कराओ शहर की सफाई मैरिज रजिस्ट्रेशन हर जोन से जारी हो

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम प्रशासक शुक्रवार को अचानक ही निगम मुख्यालय पहुँच गए, उन्हें देखकर कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। जहाँ देखो वहीं लोग अपने दफ्तरों की ओर भागने लगे, फोन कर करके कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यालय बुलाया जाने लगा। कुर्सियों को करीने से जमाया गया और तो और वाहनों को भी लाइन से लगाने का काम होने लगा। इसके बाद भी कई अधिकारी गायब मिले, जिस पर प्रशासक ने नाराजगी जाहिर की और साफ कहा कि सभी की सूची बनाई जाए कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने कई निर्देश भी जारी किए जिसमें सबसे पहले उन्होंने कहा कि शहर की अधिकांश सफाई रात में हो, मैरिज रजिस्ट्रेशन का काम हर जोन से हो और कोई भी अधिकारी प्रथम तल पर न बैठे बल्कि भूतल पर कार्यालय हो ताकि लोगों को सीढिय़ाँ चढ़कर न जाना पड़े। 
संभागायुक्त और प्रशासक महेशचंद्र चौधरी ने निगम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सफाई रात में तो कराई जाए, साथ ही नर्मदा के सभी तटों को बेहतर तरीके से साफ किया जाए, इसके लिए जो भी करना पड़े किया जाए,  निगम प्रशासक के भ्रमण के दौरान अनेक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिन्हें तत्काल ही  नोटिस जारी किए गए। 
 

Created On :   29 Aug 2020 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story