एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से 50 हजार उड़ाए

Clone ATM and blew 50 thousand from account
एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से 50 हजार उड़ाए
एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से 50 हजार उड़ाए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड फैक्ट्री कर्मी के एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से 50 हजार रुपये उड़ाए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त का कहना था कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया था वहाँ पर पैसे नहीं निकलने पर एक युवक ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और फिर करामात दिखाते हुए कोड नंबर की जानकारी हासिल की और फिर खाते से रकम निकाल ली।
इस तरह की जालसाजी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ में कई मामलों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार अधारताल महाकोशल कॉलोनी निवासी व्हीएफजे से रिटायर्ड  जनार्दन सिंह ठाकुर उम्र 61 वर्ष ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया था कि 26 अगस्त को वे अधारताल कमला भंडार के सामने एटीएम से पैसा निकालने गये थे। एटीएम में कार्ड लगाने के बाद पैसे नहीं निकल रहे थे। इस दौरान एटीएम के अंदर मौजूद एक युवक खड़ा देख रहा था। उसने कहा कि अंकल मैं मदद कर सकता हूँ और उसने एटीएम कार्ड लेकर दो बार कोशिश की इस दौरान उसने कोड नंबर पूछा था। उक्त युवक ने अपना नाम रोहित बताया था। एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर वे दूसरे एटीएम गये और 15 हजार रुपये निकाले थे। उसके बाद 27 अगस्त को मोबाइल पर मैसेज आए तब पता चला कि खाते से किसी ने  20 हजार, 5 हजार, 20 हजार, 5 हजार इस तरह कुल 50 हजार रुपये निकाल लिए हैं।  बैंक जाकर जानकारी ली तो बैंक में बताया गया कि एटीएम का क्लोन बनाकर पैसा सिविक सेंटर यूको बैंक के एटीएम से 26 व 27 अगस्त 2019  को निकाले गये हैं। बैंक से फुटेज प्राप्त करने पर 2 लड़के सिविक सेंटर स्थित एटीएम से रुपये निकालते दिख रहे हैं।  शिकायत पर धारा 417, 420, 467, 468, 471, 474, 380, 120बी, 34 भादंवि, 66 सी, 66 डी, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारों का कहना है कि पुलिस ने एक जालसाज को हिरासत में लिया है। 
 

Created On :   6 Jan 2020 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story