नेताओं के बैनर व पोस्टरों पर नप की पैनी नजर, आचारसंहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Close eye on the banners and posters of the leaders, Action will be taken
नेताओं के बैनर व पोस्टरों पर नप की पैनी नजर, आचारसंहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
गोंदिया नेताओं के बैनर व पोस्टरों पर नप की पैनी नजर, आचारसंहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्रामपंचायत व तीन नगर पंचायत चुनाव कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग व्दारा जाहीर किया है। इस कार्यक्रम के तहत जिले में शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने आदर्श आचारसंहिता लागू की गई। वहीं गोंदिया नप ने आदर्श आचारसंहिता भंग न किए जाने को लेकर आदेश जारी किया। शहर के सार्वजनिक स्थल, मार्ग व चौक पर राजकीय पक्ष, नेताओं के बेनर्स, पोस्टरों पर पैनी नजर रहेंगी। आदर्श आचारसंहिता भंग करनेवालों पर कारवाई की जायेंगी। ऐसा आव्हान किया है।

यहां बता दे कि, गोंदिया नगर परिषद अंतर्गत क्षेत्र में मुख्य मार्ग, चौक सहित मार्केट, प्रशासकीय कार्यालय, शासकीय अस्पतालों का समावेश है। इन मार्गो के चौक एवं इमारतों से सटे खुले जगहों पर बेनर्स, पोस्टरों को लगाया जाता रहा है। लेकिन जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्रामपंचायत व तीन नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम जाहीर होने से जिले में आदर्श आचारसंहिता लागू की गई है। इस संदर्भ में गोंदिया नप के मुख्याअधिकारी करणकुमार चौहान ने आदर्श आचारसंहिता को लेकर आदेश जारी किया है। जिसमें शहर के सार्वजनिक स्थल, मार्ग व चौक पर राजकीय पक्ष, नेताओं के बेनर्स, पोस्टरों पर पाबंदी लगा दी। वहीं शहरों में जगह-जगह लगाए गए शुभेच्छा, जन्मदिन बेनर्स, पोस्टरो को विभाग व्दारा जारी अभियान के तहत हटाया जा रहा है।  

Created On :   2 Dec 2021 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story