बंद शटर की खिड़की से रात भर बिकती रहती है शराब - पुलिस का है संरक्षण

बंद शटर की खिड़की से रात भर बिकती रहती है शराब - पुलिस का है संरक्षण

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  यहां चंडालभाटा में एक शराब दुकान की बंद शटर से पूरी रात शराब बिकती रहती है । शराब के शौकीन लोगों का यहां जमघट लगा रहता है और रात भर शोर शराबा होता रहता है । पुलिस की अनदेखी से साफ जाहिर है कि दाल में कुछ काला है । 
 

Created On :   23 Jun 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story