झूमकर बरसे बादल, औसत के करीब पहुँचा आँकड़ा - जून में औसत 7 इंच बारिश होती है, 24 दिनों में अब तक 5.5 इंच पानी गिरा  

Clouds rained, the figure reached near average - June receives an average of 7 inches of rain
झूमकर बरसे बादल, औसत के करीब पहुँचा आँकड़ा - जून में औसत 7 इंच बारिश होती है, 24 दिनों में अब तक 5.5 इंच पानी गिरा  
झूमकर बरसे बादल, औसत के करीब पहुँचा आँकड़ा - जून में औसत 7 इंच बारिश होती है, 24 दिनों में अब तक 5.5 इंच पानी गिरा  

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गुरुवार को सुबह से शहर में बादल छाए रहे और दोपहर से शुरू हुई बारिश रात तक जारी रही। 8.30 बजे तक 13.4 मिमी यानि आधा इंच बारिश हुई। इसकी वजह से मौसम में हल्की ठंडक का अहसास हुआ। रात को भी कुछ बूँदाबाँदी जारी रही। मानसून के इस सीजन में जिले में बारिश का औसत अब तक बेहतर है। मौसम विभाग के अनुसार 1 से 30 जून के बीच जबलपुर में बारिश का औसत 178.7 एमएम यानी 7 इंच रहता है। 24 जून की शाम तक अब तक कुल बारिश 141.7 एमएम यानी 5.5 इंच दर्ज हो चुकी है। दोनों ही बारिश के आँकड़ों को देखा जाए तो कल्पना की जा सकती है कि बचे दिनों में जून का औसत पूरा हो सकता है। वैसे अभी 24 घंटे तक बादल ज्यादा सक्रिय रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी कहते हैं कि झारखण्ड के ऊपर बने कम दबाव से यह बारिश हो रही है। एक दिन पूर्वी मध्य प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश होगी तो अगले दिन से  यह कुछ स्थानों में होगी, इसमें हल्का परिवर्तन आएगा। बारिश का अभी तक सीजन औसत के हिसाब से बेहतर है। पिछले साल आज के दिन तक 70 एमएम बरसात दर्ज हुई थी जो 2.7 इंच थी। इस तरह बीते साल के मुकाबले देखा जाए तो बरसात बेहतर हो रही है। 
ऐसा रहा तापमान7 जिले में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। जिले में आसपास अभी दक्षिणी-पश्चिमी हवाएँ चल रही हैं।

Created On :   25 Jun 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story