एटीएम मशीन के 82 लाख रुपए लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार

Clues found from Google Pay - accused absconding with Rs 82 lakh of ATM machine arrested
एटीएम मशीन के 82 लाख रुपए लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार
 गूगल पे से मिला सुराग एटीएम मशीन के 82 लाख रुपए लेकर फरार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एटीएम मशीन में डालने के लिए ले जाए गए 82 लाख रुपए लेकर भागे आरोपी ड्राइवर संदीप दलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एनआरआई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र पाटील ने बताया कि आरोपी को पनवेल स्टेशन के पास से पकड़ा गया है। पुलिस को आरोपी द्वारा पैसे स्वीकार करने के लिए इस्तेमाल किए गए गूगल पे अकाउंट से उसका सुराग मिला। आरोपी एक दिन पहले की कंपनी में नौकरी पर लगा था और कंपनी के पास उसके कोई दस्तावेज नहीं थे। लेकिन कंपनी में कोई ड्राइवर टिक नहीं रहा था और दस दिनों में कई लोग नौकरी छोड़ चुके थे इसलिए संदीप को नौकरी के पहले दिन कंपनी ने अग्रिम भुगतान किया। यह भुगतान गूगल पे के जरिए किया गया था। दलवी को नौकरी देने वाली सीएमएस कंपनी के पास एटीएम में पैसे डालने का ठेका है। नई मुंबई के उलवे इलाके में एक एटीएम में पैसे डालने दो करोड़ रुपए लेकर पहुंची कैश वैन से बाकी की रकम निकालकर कर्मचारी एटीएम में डालने गए तो मौका देखकर दलवी 82 लाख रुपए के साथ गाड़ी लेकर भाग गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो गाड़ी एक जगह खड़ी मिली लेकिन दलवी नदारद था। बाद में छानबीन करने पर कंपनी ने बताया कि दलवी से जुड़े कोई दस्तावजे उसके पास नहीं है और एक दिन पहले ही वह नौकरी पर लगा था। लेकिन उसे कंपनी ने पहले दिन भुगतान किया था जिसके चलते पुलिस को उसका सुराग मिल गया। 


 

Created On :   15 April 2022 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story