सीएम की पीएम से मांग, औरंगाबाद में लगवाएं डॉप्लर रडार

CM Demand to PM, Need to Install Dappler radar in Aurangabad
सीएम की पीएम से मांग, औरंगाबाद में लगवाएं डॉप्लर रडार
सीएम की पीएम से मांग, औरंगाबाद में लगवाएं डॉप्लर रडार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद के लिए जिले में स्वतंत्र 3 एक्स डॉपलर रडार लगाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा में मौसम के पूर्वानुमान के लिए औरंगाबाद में अलग से डॉप्लर रडार लगाया जाए। सोमवार को प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकालीन परिस्थिति में केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के साथ है। बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने मेलघाट टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले अकोला-खांडवा रेलवे बॉड गेज परिवर्तन परियोजना के लिए वैैकल्पिक रेल मार्ग चुनने की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेलघाट टाइगर रिजर्व के बाहर से वैैकल्पिक रेल मार्ग का चयन किया गया तो जंगल का रक्षण होगा और मानव बस्तियों को भी रेलवे से फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यदि विकास के लिए आसान मार्ग चुना गया तो समस्या अधिक जटिल हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटर स्टेट फ्लड मैनेजमेंट सिस्टिम उपयुक्त है लेकिन इसमें केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होना चाहे। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन और सभी राज्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में समिति बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान को टालने के लिए स्थायी उपाय योजना की जरूरत है। ठाकरे ने कहा कि कोंकण में निसर्ग चक्रवाद से 1 हजार 65 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मुंबई सहित राज्य के अन्य हिस्सों में 5 अगस्त को हुई अतिवृष्टि के कारण 500 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। इसलिए केंद्र सरकार जल्द से जल्द राज्य के लिए मदद की घोषणा करें। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मुंबई सहित महाराष्ट्र में 5 अगस्त को हुई अतिवृष्टि की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 5 अगस्त को 24 घंटे में 333 मिमी बारिश हुई। इस दौरान 70 से 80 किमी प्रति घंटे और अधिकतम 106 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। बैठक में नदी जोड़ो परियोजना, रियल टाइम डाटा के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर, नदी किनारी होने अधिक्रमण समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। 

Created On :   10 Aug 2020 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story