सीएम भले कार चलाते हों, पर उनकी सरकार नहीं चल रही, विधान परिषद चुनाव को लेकर दिए संकेत 

CM may drive a car, but his government is not running
सीएम भले कार चलाते हों, पर उनकी सरकार नहीं चल रही, विधान परिषद चुनाव को लेकर दिए संकेत 
जीत के बाद शिवसेना पर बरसे फडणवीस सीएम भले कार चलाते हों, पर उनकी सरकार नहीं चल रही, विधान परिषद चुनाव को लेकर दिए संकेत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनाव में सत्तापक्ष के बड़े-बड़े महारथियों को मात देने के बाद विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस शिवसेना और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भले कार चलाते हो पर उनकी सरकार नहीं चल रही है। इस सरकार से सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि विधायक भी नाराज हैं। इसी का परिणाम है कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली है।  भाजपा के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि न केवल राज्य की जनता, बल्कि सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी के विधायक भी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व से नाखुश हैं। शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस राज्यसभा चुनाव में विधायकों को संबंधित पार्टी के नेताओं को अपना मतपत्र दिखाना होता है, उसमें आघाडी को हार का सामना करना पड़े तो राज्य में आगामी विधान परिषद चुनावों में क्या होगा, जहां मतदान गुप्त तरीके से होता है। राज्य में 20 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए भी चुनाव होने जा रहे हैं। 

फडणवीस ने कहा कि आघाडी सरकार को राज्यसभा चुनाव के नतीजे से मिल रहे संकेत को देखना चाहिए। राज्य में न केवल जनता नाखुश है, बल्कि विधानसभा के सदस्य भी वर्तमान सरकार से नाखुश हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे और समस्याएं हैं, जिनका लोग सामना कर रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर जिनके समाधान की आवश्यकता है। उन्होंने भाजपा की जीत को भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक को समर्मित करते हुए कहा कि लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक बीमार होने के बावजूद एंबुलेंस से लंबी यात्रा कर वोट देने आए। इस दौरान फडणवीस ने दुहराया कि जनता के जनमत से विश्वासघात कर बनाई सरकार का अंतरविरोध सामने आ गया है। फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद को महाराष्ट्र, मुंबई और मराठी समझते हैं उनको जवाब मिल गया है कि महाराष्ट्र का अर्थ राज्य की 12 करोड़ जनता है। उन्होंने कहा कि विजय का जो सिलसिला शुरु हुआ है वह आगे भी जारी रहेगा।  


 

Created On :   12 Jun 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story