मुख्यमंत्री ने छीने बागी मंत्रियों के विभाग, दूसरे मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

CM snatched the portfolios of rebel ministers, handed over responsibility to other ministers
मुख्यमंत्री ने छीने बागी मंत्रियों के विभाग, दूसरे मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी
गुवाहाटी में जमे मंत्री   मुख्यमंत्री ने छीने बागी मंत्रियों के विभाग, दूसरे मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में बागी बागी शिवसेना विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा जमाए मंत्रियों और राज्यमंत्रियों के विभाग छिन कर उन्हें दूसरे मंत्रियों को सौंप दिए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनहित में यह फैसला लिया गया है। भारी बरसात के वक्त लोगों को परेशानी न हो इस लिए गैर मौजूज मंत्रियों का कामकाज दूसरे मंत्रियों व राज्य मंत्रियों को सौंपे गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पांच अनुपस्थित मंत्रियों और चार राज्य मंत्रियों के विभागों को अन्य मंत्रियों को सौंपने का फैसला किया है। 
इन मंत्रियों को मिला अतिरिक्त प्रभार 

एकनाथ शिंदे के शहरी विकास, लोक निर्माण (पीडब्लूडी को छोड़ कर) विभाग सुभाष देसाई को, गुलाबराव पाटिल का जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग अनिल परब को दादाजी भूसे का कृषि, भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग और संदीपन भुमरे का रोजगार गारंटी व फलोत्पादन विभाग शंकर गडाख को और उदय सामंत का उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग आदित्य ठाकरे को सौंपा दिया गया है। 

इनको मिले राज्य मंत्रियों के विभाग

राज्यमंत्री शंभूराज देसाई के विभाग में से राज्यमंत्री संजय बाबुराव बनसोडे को गृह ग्रामीण, विश्वजित पतंगराव कदम को वित्त, नियोजन, कौशल्य विकास व उद्योजकता, पणन व सतेज उर्फ बंटी पाटील को आबकारी राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह राज्यमंत्री राजेंद्र पाटील यड्रावकर के विभागों में से विश्वजित पतंगराव कदम को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, प्राजक्त प्रसाद तनपुरे को मेडिकल शिक्षा वस्त्रोद्योग,सतेज उर्फ बंटी पाटील एफडीए ,अदिती सुनिल तटकरे को सांस्कृतिक कार्य सौंपा गया है। राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार के खाते प्राजक्त प्रसाद तनपुरे को राजस्व, सतेज उर्फ बंटी पाटील को ग्राम विकास, आदिती सुनिल तटकरे बंदरगाह, खार जमीन विकास, विशेष सहायता विभाग सौंपा गया है। राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के विभागों में से आदिती सुनिल तटकरे को स्कूली शिक्षा, सतेज उर्फ बंटी पाटील, को जलसंसाधन व लाभक्षेत्र विकास, कामगार, संजय बाबुराव बनसोडे, महिला व बाल विकास, दत्तात्रय विठोबा भरणे को अन्य पिछड़ा वर्ग बहुजन कल्याण विभाग दिया गया है। 

 

Created On :   27 Jun 2022 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story