सीएम उद्धव ने कहा - अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए औरंगाबाद में बनने वाला चिड़ियाघर

CM Uddhav said - Zoo should be built on international standard in Aurangabad
सीएम उद्धव ने कहा - अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए औरंगाबाद में बनने वाला चिड़ियाघर
सीएम उद्धव ने कहा - अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए औरंगाबाद में बनने वाला चिड़ियाघर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि औरंगाबाद में महानगरपालिका द्वारा मिटमिटा में बनाए जा रहे प्राणी संग्रहालय (चिड़िया घर) का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए। इसके लिए लगने वाली अतिरिक्त जमीन और निधि को लेकर परिपूर्ण प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा जाए। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास वर्षा पर आयोजित बैठक में यह बात कही। बैठक में विधायक संजय शिरसाट, प्रदीप जायसवाल, औरंगाबाद मनपा आयुक्त आस्तिक पांडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि औरंगाबाद शहर का एक वैभवशाली इतिहास रहा है। इस शहर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करते समय वेरुल, अजंता गुफा की तरह शहर के दूसरे पर्यटन स्थल भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होने चाहिए। इस लिए प्राणी संग्रहालय का कार्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए। जिससे औरंगाबाद आने वाले पर्यटक यहां भी जरुर आए। फिलहाल औरंगाबाद महानगरपालिका द्वारा सिद्धार्थ उद्यान के 14 एकड़ भूमि पर प्राणी संग्रहालय चलाया जा रहा है। यह मराठवाडा का एक मात्रा चिड़ियाघर है। यहां खरगोश, नीलगांव, हिरण, मोर, सियार, भेडिया, शेर, बाघ, हाथी आदि वन्य जीव हैं। पर इस प्राणी संग्रहालय के लिए अब जगह कम पड़ रही है। इसलिए मिटमिटा में 40 हेक्टेयर जमीन पर प्राणी संग्रहालय बनाने का कार्य चल रहा है। इस प्राणी संग्रहालय और सफारी के लिए अतिरिक्त जमीन की जरुरत है। इसे लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा हुई।    

 

 

Created On :   13 July 2021 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story