मास्क का इस्तेमाल करें लोग- कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना

CM Uddhavs advice - people should use masks - there is a possibility of fourth wave of corona
मास्क का इस्तेमाल करें लोग- कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना
सीएम उद्धव की सलाह मास्क का इस्तेमाल करें लोग- कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना महामारी की संभावित चौथी लहर को टालने के लिए नागरिकों से स्वयं मास्क का इस्तेमाल करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले महीने की तुलना में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। यदि चौथी लहर को आने से रोकना है और राज्य में दोबारा पाबंदी नहीं चाहिए तो नागरिक खुद ही मास्क का इस्तेमाल करें। मास्क का इस्तेमाल और टीका लगवाना अपरिहार्य है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त, जिला परिषद के सीईओ और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में मरीजों को फ्लू के लक्षण नजर आने पर उनकी तत्काल आरटीपीसीआर करें। उन्होंने कोरोना के टेस्ट और टीकाकरण की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। विश्व भर में नए वायरस सामने आ रहे हैं। चीन में फिलहाल 40 करोड़ जनता फिलहाल लॉकडाउन में है। इसी बीच मुख्यमंत्री ने हर जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्थ रखने के निर्देश दिए।  

टीकाकरण की सख्ती करने की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए सख्ती करने और बुस्टर डोज के लिए 9 महीने की अवधि को कम करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा जाएगा। 

नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में बुस्टर डोज देने का विचार 

उन्होंने कहा कि राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग वाले नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में बुस्टर डोज देने के बारे में राज्य सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले और राज्य सत्र पर कोरोना के नियमों का पालन करने के बारे में आवश्यक जनजागृति की जाए। 
 

Created On :   27 April 2022 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story