सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को नहीं बख्शा जाएगा

CM Uddhavs warning - Contractors who are negligent in road construction will not be spared
सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को नहीं बख्शा जाएगा
CM उद्धव की चेतावनी सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को नहीं बख्शा जाएगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए निधि कम नहीं पड़ने दी जाएगी लेकिन निधि का खर्च सही तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के कामों लापरवाही नजर आने पर संबंधित ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। संबंधित सड़क की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर होगी उनकी जवाबदेही तय करके उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य और राष्ट्रीय महामार्गों के  गड्ढे की समस्या को लेकर बैठक हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के मरम्मत काम के लिए नए तकनीकी का इस्तेमाल करें। जिन जगहों पर बारिश ज्यादा है वहां पर डांबर के बजाय कंक्रीट की सड़कों के निर्माण पर जोर दिया जाए। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण, प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई और सार्वजनिक निर्माण कार्य राज्य मंत्री दत्तात्रय भरणे और संबंधित अफसर मौजूद थे। 

Created On :   29 Sept 2021 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story