कोपर्डी हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा मिलने से कानून पर बढ़ा विश्वासः फडणवीस

CM welcomed hanging punishment to convicts of the Murder Case
कोपर्डी हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा मिलने से कानून पर बढ़ा विश्वासः फडणवीस
कोपर्डी हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा मिलने से कानून पर बढ़ा विश्वासः फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित सभी राजनीतिक दलों ने कोपर्डी हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने का स्वागत किया है। सीएम ने कहा कि इससे समाज के असामाजित तत्वों को सबक मिलेगा और न्यायपालिका पर लोगों का विश्वास और मजबूत होगा। कोर्ट के फैसले पर संतोष जताते हुए मुख्मंयत्री ने कहा कि कोपर्डी की घटना निंदनीय थी। इसे लेकर पूरे महाराष्ट्र में तीखी प्रतिक्रिया उठी। मामले की जांच एजेंसियों ने अपना काम बखूबी किया। सरकारी वकील के तौर पर अधिवक्ता उज्जवल निकम को नियुक्त किया गया था। आरोपियों के वकील ने कई बार मामला लटकाने की कोशिश की, लेकिन सरकारी वकीलों के आगे उनकी एक नहीं चली। उन्होंने कहा कि सभी की इच्छा थी आरोपियों को फांसी की सजा मिले। कोर्ट में जल्द और अच्छा फैसला सुनाया है। इससे महिलाओं को संतोष होगा।  

कांग्रेस की वजह से जल्द आया फैसलाः चव्हाण
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य़ में इस तरह की घटना फिर से न हो इसके लिए अपराधियों के बीच कड़ा संदेश गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि निर्भया मामले के बाद कांग्रेस सरकार ने कानून में जो सुधार किया था, उसकी वजह से कोपर्डी मामले में इतना जल्द फैसला आ सका। उन्होंने उम्मीद जताई की अब उपरी कोर्ट भी इस फैसले को कायम रखेंगे।

उपरी कोर्ट में भी कायम रहे सजाः मुंडे 
विधानपरिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंड ने कोपर्डी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा सुनाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि ऊपरी कोर्ट में फांसी की सजा कायम रहे और तीनों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जा सके। मुंडे ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिए विशेष फास्टट्रैक कोर्ट शुरु किए जाने चाहिए। 

 

Created On :   29 Nov 2017 6:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story