- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएमएचओ और फायर सेफ्टी ऑफिसर...
सीएमएचओ और फायर सेफ्टी ऑफिसर सस्पेंड

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यू लाइफ हॉस्पिटल में हुई अग्नि दुर्घटना के मामले में सीएमएचओ और सेफ्टी ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान घटना पर फिर से दु:ख जताते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ कि इस तरह की घटनाएँ प्रदेश में दोबारा न हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में जबलपुर में हुई अग्नि दुर्घटना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा कर रहे थे। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर जबलपुर बी. चन्द्रशेखर, आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ सहित जिला प्रशासन के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में अस्पतालों की जाँच कराई जाए।
Created On :   2 Aug 2022 10:39 PM IST