- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सहायक अधीक्षक से विवाद के बाद सीएमओ...
सहायक अधीक्षक से विवाद के बाद सीएमओ भोपाल अटैच - मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्टरों के बीच विवाद पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछले हफ्ते बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में सहायक अधीक्षक और सीएमओ के बीच विवाद का मामला जमकर गरमा गया था। मेडिकल अधीक्षक कार्यालय में सहायक अधीक्षक, कैजुअल्टी प्रभारी डॉ. ऋचा शर्मा और सीएमओ डॉ. ताजदार चौधरी के बीच एक नोटिस को लेकर जमकर बहस हुई थी। दोनों पक्षों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगे। मौके पर मौजूद मेडिकल अधीक्षक ने इसकी जानकारी डीन कार्यालय में दी थी, जिसके बाद सीएमओ से स्पष्टीकरण माँगा गया था। अब इस मामले में सीएमओ पर कार्रवाई की गई है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा आयुक्त कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किए गए हैं।
यह है मामला
सीएमओ डॉ. ताजदार चौधरी को अधीक्षक कार्यालय में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के कारण अधीक्षक द्वारा नोटिस जारी किया गया था। नोटिस को लेकर जब सीएमओ अधीक्षक कार्यालय पहुँचे तो वहाँ सहायक अधीक्षक पहले सेे मौजूद थीं। सीएमओ को लगा कि नोटिस जारी करवाने में सहायक अधीक्षक की भूमिका है। यह बात विवाद की जड़ बनी।
इनका कहना है
सहायक अधीक्षक और सीएमओ के बीच हुए विवाद के बाद कार्रवाई की गई है। सीएमओ को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में रविवार की शाम को आदेश प्राप्त हुआ है।
-डॉ. पीके कसार, डीन मेडिकल कॉलेज
Created On :   4 Jan 2021 2:49 PM IST