- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- एमएसडबलू की कार्यप्रणाली से त्रस्त...
एमएसडबलू की कार्यप्रणाली से त्रस्त सीएमओ ने ननि कमिश्नर से की शिकायत
डिजिटल डेस्क कटनी। शहर में साफ-सफाई का जिम्मा जिस एमएसडबलू ने संभाला है। उसकी कार्यवाही पर नगर निगम के अधिकारी भले ही परदा डालने का काम करते हों, लेकिन नगर परिषद विजयराघवगढ़ के सीएमओ ने मनमानी की पोल खोल दी है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को भेजे गए पत्र में लिखा है कि एमएसडबलू यहां पर मनमानी बरत रही है। 22 नवंबर से कंपनी के कचरा उठाने का काम बंद कर दिया है। इसके बावजूद टीचिंग मैदान से कचरा उठाने का काम किया जा रहा है।
तौल-पर्ची से परहेज
नियमों के मुताबिक कचरे के वजन के संबंध में नाप-तौल पर्ची सीएमओ या फिर यहां के कर्मचारियों को दिया जाना है। लेकिन यहंा पर कचरे के वजन में मनमानी बरती जा रही है। सीएमओ ने कहा कि कंपनी के कर्मचारी उन्हें नाप-तौल पर्ची नहीं दे रहे हैं।
नहीं उठ रहा कचरा
वार्डों के अंदर नियमित रुप से गाड़ी नहीं पहुंच रही है। जिससे कई वार्डों में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कचरा उठाना पड़ रहा है। अनुबंध के मुताबिक वार्डों में पहुंचकर कंपनी को कचरा उठाया जाना है। इसके बावजूद कंपनी को वार्डों से परहेज है। कचरे का वजन बढ़ाने के लिए कटनी नगर निगम की तरह यहां पर भी खेल-खेला जा रहा है।
Created On :   25 Dec 2019 3:05 PM IST