- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 5 साल से छात्रा का यौन शोषण कर रहा...
5 साल से छात्रा का यौन शोषण कर रहा था कोचिंग का संचालक

डिजिटल डेस्क सतना। 5 साल से एक छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में नागौद पुलिस ने देर रात एक कोचिंग संचालक और शासकीय माध्यमिक शाला कचलोहा में वर्ग-2 के शिक्षक मो. साबिर खान पुत्र शेख अब्दुल गफ्फार 39 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा की शिकायत पर आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 और 506 के तहत अपराध कायम किया गया है। टीआई आरपी सिंह ने बताया कि नागौद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा पहली बार सितंबर 2015 में आरोपी के सपंर्क में तब आई थी, जब वो 12वीं कक्षा की छात्रा थी।
कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा
छात्रा के हवाले से पुलिस ने बताया कि लगभग 5 साल पहले नागौद में एक दिन कोचिंग के संचालक ने क्लास छूटने के बाद उसे ऑफिस की साफ- सफाई में मदद करने के बहाने रोक लिया। जब सभी छात्र चले गए तो आरोपी साबिर खान ने उसे पीने को कोल्ड ड्रिंक दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे होश नहीं रहा, जब चेतना आई तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोपी ने उसे जुबान बंद रखने और किसी से कुछ कहने पर बदनाम कर देने की धमकी दी। छात्रा के मुताबिक तभी से वह उसका यौन शोषण कर रहा था। छात्रा ने बताया कि विगत एक हफ्ते से आरोपी कोचिंग संचालक साबिर खान, छात्रा को अपने दोस्तों के साथ जाने का दबाव बना रहा था। तब उसने परिजनों को आपबीती सुनाई और उनके साथ शुक्रवार दोपहर को थाने पहुंच गई, जहां पुलिस ने बयान के बाद एफआईआर दर्ज कर 3 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ मुकेश डेहरिया, देवेन्द्र झारिया, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, धु्रव पाल, अनिल और आकाश कुशवाहा शामिल थे।
Created On :   23 May 2020 6:58 PM IST