- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से...
होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से मिले कलेक्टर
डिजिटलय डेस्क जबलपुर । शहर के गोरखपुर एवं कटंगा क्षेत्र का भ्रमण कर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने चर्चा की और उनके हालचाल जाने। उन्होंने कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करने की समझाइश दी तथा स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर तत्काल कोरोना कन्ट्रोल रूम के टेली मेडिसिन सेंटर से तुरन्त सम्पर्क करने की सलाह भी दी। कलेक्टर भ्रमण के दौरान कई कोरोना मरीजों के घरों तक पहुँचे और उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जाना कि कोरोना कन्ट्रोल रूम से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने कॉल आ रहे या नहीं। डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए उनसे रोज बातचीत कर रहे हैं या नहीं। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के घरों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
Created On :   15 April 2021 3:21 PM IST