शहर को स्वच्छ बनाने कलेक्टर ने पूरी ताकत झोंकी 

Collector pours full power to make the city clean
शहर को स्वच्छ बनाने कलेक्टर ने पूरी ताकत झोंकी 
शहर को स्वच्छ बनाने कलेक्टर ने पूरी ताकत झोंकी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर  भरत यादव ने आज सोमवार की सुबह गोरखपुर में कुम्हार मोहल्ला , जोगी मोहल्ला और आर्य समाज मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने जहाँ लोगों से स्वच्छता के कार्य में सहयोग का आग्रह किया वहीं नगर निगम के मौजूद अमले को भी साफ-सफाई को लेकर स्थानीय निवासियों की शिकायतों को तुरन्त दूर करने के निर्देश दिए । 
श्री यादव निरीक्षण के दौरान प्राय: हर तंग गली में घूमे और लोगों से सीधे संवाद किया । उन्होंने एक-दो स्थान पर कतिपय लोगों द्वारा नालियों की सफाई में अड़ंगे डालने की मिली शिकायतों पर भी नगर निगम के अमले को त्वरित कार्यवाही करने कहा । उन्होंने आवारा घूम रहे सुअरों को पकडऩे की हिदायत निगम अधिकारियों को दी । कलेक्टर ने इस मौके पर सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण भी किया और यहाँ की सफाई व्यवस्था को अपेक्षाकृत बेहतर बताया । उन्होंने गलियों में हुए अतिक्रमणों को लोगों से चर्चा कर शीघ्र हटाने की बात की । श्री यादव ने गलियों में जगह-जगह बनी हौदियों और सड़कों पर लोगों को नहाते देख पास ही में उपलब्ध भूमि पर तीन शेड डालकर सार्वजनिक स्नानागार बनाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए । कलेक्टर ने कुम्हार मोहल्ला स्थित देशी शराब दुकान की भी जांच भी की और दुकान संचालक को दुकान एवं अहाते को साफ-सुथरा रखने की सख्त हिदायत दी ।

Created On :   9 Dec 2019 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story