- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गंदगी और शराब की खाली बोतलें दिखीं...
गंदगी और शराब की खाली बोतलें दिखीं तो कलेक्टर ने लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर की व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने के साथ-साथ कलेक्ट्रेट परिसर को भी स्वच्छ और साफ रखने के निर्देश कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए थे। शुक्रवार को अचानक से वे परिसर का िनरीक्षण करने निकले। इस दौरान खनिज शाखा और आयुष विभाग की बिल्डिंग के पीछे उन्हें गंदगी और खाली पड़ीं शराब की बोतलें दिखीं तो नाराजगी जाहिर की और मौके पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने परिसर में स्वच्छता को लेकर कर्मचारियों द्वारा शनिवार को सुबह 7 बजे से श्रमदान करने को कहा। कलेक्टर इसके बाद खनिज शाखा व आयुष विभाग का औचक निरीक्षण करने भी पहुँचे। वहाँ अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्टाम्प वेंडर जो कलेक्ट्रेट परिसर में यहाँ-वहाँ बैठते हैं उन्हें लोक सेवा केंद्र के पास निर्धारित स्थान पर बैठने को कहा गया। साथ ही ऐसे भवन या स्थान जहाँ आवश्यक है वहाँ पुताई करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   22 April 2022 11:31 PM IST